नरेन्द्र मोदी के सलाहकार पर लगाया चैनल मालिकों और सम्पादकों को धमकाने का इल्ज़ाम
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि हीरेन जोशी ने गुजरात में कई समाचार चैनलों के मालिकों और सम्पादकों को आप की कवरेज न करने की चेतावनी दी है
दिल्ली के मुख्यमन्त्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार हीरेन जोशी पर समाचार चैनलों के मालिकों और सम्पादकों को धमकी देने का इल्ज़ाम लगाया है। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि हीरेन जोशी ने गुजरात में कई समाचार चैनलों के मालिकों और सम्पादकों को आप की कवरेज न करने की चेतावनी दी है।
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि हीरेन जोशी आप को ख़बरों में जगह देने पर चैनल मालिकों और सम्पादकों को गन्दी गालियां लिखकर भेजते हैं। केजरीवाल ने कहा कि मुझे कई सम्पादकों ने लिखकर भेजी ये गालियां दिखाई हैं। उन्होंने कहा कि इनमें बड़े-बड़े चैनलों के मालिक और उनके सम्पादक भी हैं।
अरविन्द केजरीवाल के मुताबिक इन चैनल मालिकों और सम्पादकों से हीरेन जोशी ने कहा कि केजरीवाल को दिखाया तो यह कर देंगे, वह कर देंगे। केजरीवाल ने बताया कि जोशी ने कहा कि आप को दिखाने की ज़रूरत नहीं है, आप अपने चैनल का दुरुपयोग कर रहे हैं।
हीरेन जोशी प्रधानमन्त्री कार्यालय में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी के प्रमुख हैं।