नरेन्द्र मोदी इस देश के वित्त और संचार प्रणाली पर एकाधिकार चाहते हैं, बोले राहुल
राहुल गाँधी आज कर रहे थे तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी इस देश के वित्त और संचार प्रणाली पर एकाधिकार चाहते हैं। राहुल आज तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि आज भारत में वैचारिक लड़ाई चल रही है। राहुल ने कहा कि एक तरफ़ पेरियार के विचार हैं, सामाजिक न्याय, स्वतन्त्रता और समानता, दूसरी तरफ़ आरऐसऐस, नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार के विचार हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी कहते हैं, एक राष्ट्र, एक नेता, एक भाषा। राहुल गाँधी ने कहा कि तमिल भाषा किसी भी अन्य भाषा से कम नहीं है। राहुल ने कहा कि इस देश में कई अलग-अलग भाषाएं, परम्पराएं, इतिहास और संस्कृतियां हैं, और सभी हमारे लिए समान रूप से महत्त्वपूर्ण हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि सिर्फ़ इसलिए कि अदाणी नरेन्द्र मोदी के क़रीबी हैं और उनकी मदद करते हैं, बन्दरगाह, हवाई अड्डे, बिजली, पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा और रक्षा उद्योग उन्हें सौंपे जा रहे हैं। राहुल ने कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी विभाग को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनावों से दो महीने पहले काँग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ़्रीज़ कर दिए जाते हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि मुख्यमन्त्रियों को गिरफ़्तार किया जाता है। राहुल ने कहा कि विपक्षी नेताओं को धमकाया जाता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयुक्तों को नरेन्द्र मोदी द्वारा चुना जा रहा है। राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को केवल इस बात की चिन्ता है कि इस देश के वित्त और संचार प्रणाली पर उनका एकाधिकार हो।