नरेंद्र मोदी नौकरियों के नाम पर झूठ का मायाजाल बुन रहे हैं, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि बीजेपी-आरऐसऐस शिक्षा-प्रणाली को तहस-नहस और युवाओं के भविष्य को तबाह कर रहे हैं

काँग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी नौकरियों के नाम पर झूठ का मायाजाल बुन रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि बीजेपी-आरऐसऐस शिक्षा-प्रणाली को तहस-नहस और युवाओं के भविष्य को तबाह कर रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने ऐनआरए की घोषणा करते हुए कहा था कि यह करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सामान्य पात्रता परीक्षा के माध्यम से यह कई परीक्षाओं को समाप्त कर देगा और क़ीमती समय के साथ-साथ संसाधनों की भी बचत करेगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इससे पारदर्शिता को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ऐनआरए ने पिछले चार वर्षों से एक भी परीक्षा नहीं कराई है। खड़गे ने कहा कि ऐनआरए को 1,517.57 करोड़ रुपये का फ़ण्ड मुहैया कराने के बावजूद चार वर्षों में अब तक केवल 58 करोड़ रुपये ख़र्च किए गए हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ऐनटीए से धाँधली, पेपर लीक और घोटाला करवाया गया, और ऐनआरए से परीक्षा ही नहीं करवाई गई। खड़गे ने कहा कि काँग्रेस ने ऐनआरए का मुद्दा पहले भी उठाया था, पर मोदी सरकार मौनव्रत धारण करके बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा-प्रणाली को तहस-नहस करने का और युवाओं के भविष्य को तबाह करने का बीड़ा बीजेपी-आरऐसऐस ने उठाया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.