नरेंद्र मोदी ने किसानों के हक़ों को ख़त्म करने का काम किया है, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किया हरियाणा के यमुनानगर में एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि नरेंद्र मोदी ने किसानों के हक़ों को ख़त्म करने का काम किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज हरियाणा के यमुनानगर में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने तीन काले कृषि क़ानून लेकर किसानों के हकों को ख़त्म करने का काम किया है। खड़गे ने कहा कि इन क़ानूनों के विरोध में 750 किसान शहीद हो गए, लेकिन नरेंद्र मोदी ने कभी इस बारे बात नहीं की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के एक मन्त्री के बेटे ने किसानों को अपनी गाड़ी के नीचे कुचल दिया, लेकिन नरेंद्र मोदी ने कुछ नहीं किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो लोग किसानों के ख़िलाफ़ हैं, नरेंद्र मोदी ने उन सभी को संरक्षण दिया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसके बाद भी वो कहते हैं, सबका साथ, सबका विकास। खड़गे ने कहा कि सच्चाई यह है कि नरेंद्र मोदी ने सबका सत्यानाश कर दिया है।