नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों युवाओं को बेरोज़गार किया है, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी आज कर रहे थे हरियाणा के सोनीपत में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों युवाओं को बेरोज़गार किया है। राहुल आज हरियाणा के सोनीपत में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सोच है, चीन का माल बिकवाना, अम्बानी-अदाणी को फ़ायदा पहुँचाना, छोटे व्यापारियों को ख़त्म करना, किसान-मज़दूर को भूखा मारना। राहुल ने कहा कि काँग्रेस की सोच है, ग़रीब परिवारों के बैंक खातों में पैसा डालना, बेरोज़गार युवाओं को नौकरी देना, किसानों और मज़दूरों की रक्षा करना। उन्होंने कहा कि उनकी और हमारी सोच में यही फ़र्क़ है।