नरेन्द्र मोदी ने देश के ग़रीबों का पैसा लूटकर अमीरों को दे दिया है, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर रहे थे असम के बारपेटा में एक जनसभा को सम्बोधित
मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि नरेन्द्र मोदी ने देश के ग़रीबों का पैसा लूटकर अमीरों को दे दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे आज असम के बारपेटा में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज देश में अमीर और अमीर हो रहा है, ग़रीब और ग़रीब हो रहा है। खड़गे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी चन्द दोस्तों की मदद करने के लिए देश की सारी सम्पत्ति बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्होंने अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपये का क़र्ज़ माफ़ कर दिया, लेकिन किसानों का एक रुपया भी माफ़ नहीं किया।