नरेन्द्र मोदी ने हत्यारे को रखा है मन्त्रिपरिषद में, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने कहा कि गृह राज्य मन्त्री अजय मिश्रा को इस्तीफ़ा देना पड़ेगा और जेल भी जाना होगा
काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने बुधवार को भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को अपनी मन्त्रिपरिषद में रखा है जो हत्यारा है, जिसने किसानों को मारा है। राहुल गाँधी ने कहा कि गृह राज्य मन्त्री अजय मिश्रा को इस्तीफ़ा देना पड़ेगा और जेल भी जाना होगा। राहुल लखीमपुर-खीरी हिंसा मामले में विशेष जाँच दल (ऐसआईटी) की तरफ़ से अदालत में दिए गए आवेदन की पृष्ठभूमि पर बात कर रहे थे।
लोकसभा में बुधवार को लखीमपुर-खीरी हिंसा मामले से जुड़े ऐसआईटी के आवेदन को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई एक बार के स्थगन के बाद दिन भर लिए स्थगित कर दी गई। राहुल गाँधी ने लखीमपुर-खीरी मामले पर बुधवार को लोकसभा में कार्य-स्थगन का नोटिस दिया था। राहुल ने नोटिस में सदन में नियत कामकाज स्थगित करने की माँग करते हुए कहा था कि ऐसआईटी रिपोर्ट को लेकर सदन में चर्चा होनी चाहिए।