किसान योजना के पैसे हिमन्त बिस्वा सरमा की पत्नी को देने पर घेरा नरेन्द्र मोदी को
काँग्रेस ने आज कहा कि पहले कृषि भूमि ख़रीदी गई, फिर उसे औद्योगिक भूमि में बदला गया और फिर मोदी सरकार से 10 करोड़ रुपये का अनुदान ले लिया गया
किसान सम्पदा योजना के करोड़ों रुपये असम के मुख्यमन्त्री हिमन्त बिस्वा सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां सरमा की मीडिया कम्पनी को देने पर बुधवार को काँग्रेस ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को घेरा है। काँग्रेस ने आज कहा कि पहले कृषि भूमि ख़रीदी गई, फिर उसे औद्योगिक भूमि में बदला गया और फिर मोदी सरकार से 10 करोड़ रुपये का अनुदान ले लिया गया।
काँग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि असम के मुख्यमन्त्री हिमन्त बिस्वा सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां सरमा को किसान सम्पदा योजना के तहत 10 करोड़ रुपये की ग्राण्ट दी गई है। गौरव वल्लभ ने कहा कि हमारे देश का किसान खेती से रोज़ाना 27 रुपये कमा रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ किसान सम्पदा योजना के तहत 10 करोड़ रुपये की ग्राण्ट दे दी जाती है।
गौरव वल्लभ ने कहा कि प्राइम ईस्ट ऐण्टरटेनमैण्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ख़ुद को नॉर्थ ईस्ट का मीडिया चैनल बताती है। गौरव ने कहा कि जब हिमन्त बिस्वा सरमा मुख्यमन्त्री पद की शपथ लेते हैं, उसके कुछ ही महीने बाद यह कम्पनी कृषि भूमि ख़रीदती है। उन्होंने कहा कि महज़ कुछ दिनों बाद यही कृषि भूमि, इण्डस्ट्रियल भूमि में बदल जाती है। गौरव वल्लभ ने कहा कि फिर यह कम्पनी भारत सरकार की प्रधानमन्त्री किसान सम्पदा योजना में आवेदन करती है कि वह फ़ूड प्रोसैसिंग का काम करेगी। गौरव ने कहा कि इसके लिए उसे 10 करोड़ रुपये का अनुदान दे दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया की जो गति थी, अगर उसी गति से हमारे यहाँ काम होने लगें तो ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नैस में हमारे स्तर पर कोई नहीं आ सकता।