ऐन. बीरेन सिंह ने लगातार दूसरी बार ली मणिपुर के मुख्यमन्त्री पद की शपथ
बीरेन के साथ नेमचा किपजेन, वाई. खेमचन्द सिंह, बिस्वजीत सिंह, अवंगबौ न्यूमाई और गोविन्दास कोन्थौजम ने भी ली कैबिनेट मन्त्रियों के रूप में शपथ
ऐन. बीरेन सिंह ने सोमवार को इम्फाल में मणिपुर के मुख्यमन्त्री पद की शपथ ले ली है। बीरेन सिंह लगातार दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमन्त्री बने हैं। बीरेन के साथ नेमचा किपजेन, वाई. खेमचन्द सिंह, बिस्वजीत सिंह, अवंगबौ न्यूमाई और गोविन्दास कोन्थौजम ने भी कैबिनेट मन्त्रियों के रूप में शपथ ली है।
शपथ लेने के बाद ऐन. बीरेन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार का पहला कदम इसे भ्रष्टाचार-मुक्त राज्य बनाना होगा। बीरेन सिंह ने कहा कि वो राज्य से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए दिन-रात काम करेंगे। बीरेन ने कहा कि उनका अगला कदम राज्य से किसी भी तरह के मादक पदार्थ सम्बन्धी मामलों को ख़त्म करना होगा। उन्होंने कहा कि उनका तीसरा कदम राज्य में सक्रिय सभी विद्रोहियों को बातचीत की मेज़ पर लाकर संवाद करना होगा।