मेरी बहन और मैं दिल्ली में तेलंगाना के सिपाही हैं, सिर्फ़ ऑर्डर देना है, बोले राहुल
राहुल गाँधी आज बोल रहे थे तेलंगाना के मलकाजगिरी में काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी और दूसरे काँग्रेस नेताओं के साथ निकाले गए एक रोड शो के दौरान लोगों के बीच
राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि मेरी बहन और मैं दिल्ली में तेलंगाना के सिपाही हैं, सिर्फ़ ऑर्डर देना है। राहुल आज तेलंगाना के मलकाजगिरी में काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी और दूसरे काँग्रेस नेताओं के साथ निकाले गए एक रोड शो के दौरान लोगों के बीच बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि मेरी बहन और मैं दिल्ली में तेलंगाना के सिपाही हैं। राहुल ने कहा कि आपको कोई भी ज़रूरत पड़े, तो मुझे और मेरी बहन को सिर्फ़ ऑर्डर देना है, हम हाज़िर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता के लिए हम जो भी कर सकते हैं, हम करेंगे।
राहुल गाँधी ने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि जब इन्दिरा गाँधी जी को ज़रूरत पड़ी थी, तो तेलंगाना की जनता ने उनका साथ दिया था, उनकी मदद की थी। राहुल ने कहा कि यह हम कभी नहीं भूल सकते।