अमरिन्दर सिंह और सुखजिन्दर सिंह रन्धावा से वसूला जाएगा मुख़्तार अन्सारी का जेल ख़र्च

भगवन्त सिंह मान ने आज कहा कि भुगतान न करने की स्थित में यह ख़र्च उनकी पैन्शन से काटा जाएगा

पंजाब के मुख्यमन्त्री भगवन्त सिंह मान ने रविवार को कहा है कि माफ़िया मुख़्तार अन्सारी का जेल ख़र्च पूर्व मुख्यमन्त्री अमरिन्दर सिंह और पूर्व जेल मन्त्री सुखजिन्दर रन्धावा से वसूल किया जाएगा। भगवन्त सिंह मान ने आज कहा कि भुगतान न करने की स्थित में यह ख़र्च उनकी पैन्शन से काटा जाएगा।
भगवन्त सिंह मान ने कहा कि मुख़्तार अन्सारी को पंजाब की जेल में रखने पर हुए 55 लाख रुपये का भुगतान पंजाब सरकार नहीं करेगी। मान ने कहा कि इसका भुगतान अमरिन्दर सिंह और सुखजिन्दर सिंह रन्धावा से करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर यह भुगतान वो नहीं करते हैं तो इसकी वसूली उनकी पैन्शन और अन्य सरकारी सुविधाएं रद्द करके की जाएगी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.