अपने देश में नौजवानों के लिए मृतकाल चल रहा है, बोले कन्हैया कुमार

कन्हैया कुमार ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

काँग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को कहा है कि अपने देश में नौजवानों के लिए मृतकाल चल रहा है। कन्हैया कुमार ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
कन्हैया कुमार ने कहा कि रूस में भारतीय नौजवानों को बन्धक बनाकर रखा गया है, क्योंकि अपने देश में नौजवानों के लिए मृतकाल चल रहा है। कन्हैया ने कहा कि यदि मोदी सरकार हर साल दो करोड़ नौकरियां देती, तो नौजवानों को विदेश न जाना पड़ता।
कन्हैया कुमार ने कहा कि गुजरात का एक नौजवान सिविलियन वर्क के लिए रूस गया, जहाँ उसकी मौत हो गई है। कन्हैया ने कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर चारों तरफ़ चुप्पी है।
कन्हैया कुमार ने कहा कि हमारे देश में नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। कन्हैया ने कहा कि देश में पिछले 10 साल में बेरोज़गारी दर दुगुनी हो गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विभागों में लाखों पद ख़ाली हैं और सरकारी क्षेत्रों की हालत काफ़ी ख़राब है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.