29-30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेंगे विपक्षी गठबन्धन इण्डिया के साँसद
विपक्षी गठबन्धन इण्डिया का एक प्रतिनिधिमण्डल मणिपुर में लेगा हिंसा-प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा और करेगा हिंसा-पीड़ितों से मुलाक़ात
विपक्षी गठबन्धन इण्डियन नैशनल डैमोक्रेटिक इनक्लूसिव अलायन्स (इण्डिया) के साँसद 29-30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेंगे। विपक्षी गठबन्धन इण्डिया का एक प्रतिनिधिमण्डल मणिपुर में हिंसा-प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लेगा और हिंसा-पीड़ितों से मुलाक़ात करेगा।
लोकसभा में काँग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने वीरवार को कहा कि विपक्ष के 20 से ज़्यादा साँसदों का एक प्रतिनिधिमण्डल 29-30 जुलाई को मणिपुर का दौरा कर, हालात का जायज़ा लेगा। मणिकम टैगोर ने कहा कि यह प्रतिनिधिमण्डल मणिपुर के हिंसा प्रभावित लोगों से भी मिलेगा।
महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद मणिपुर में हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं। थोरबंग और काँगवे में आज सुबह से मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच फ़ायरिंग हो रही है।