ऐनएचऐलऐमऐल और आरटीडीसी के बीच किए गए समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर

इस मौक़े पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर और भारत के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मन्त्री नितिन गडकरी भी थे मौजूद

हिमाचल प्रदेश में अभिनव परिवहन समाधान के रूप में रज्जू मार्गों के विकास के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबन्धन लिमिटेड (ऐनएचऐलऐमऐल) और रज्जू मार्ग एवं तीव्र परिवहन प्रणाली विकास निगम लिमिटेड (आरटीडीसी) हिमाचल प्रदेश के बीच समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस मौक़े पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर और भारत के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मन्त्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने कहा कि पहले काँगड़ा, कुल्लू, चम्बा, सिरमौर और बिलासपुर ज़िलों में 2,264 करोड़ रुपये अनुमानित लागत की सात रज्जू मार्ग परियोजनाओं की सम्भाव्यता (फ़ीज़िबिलिटी) रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जय राम ने नितिन गडकरी को यह भी अवगत कराया कि शिमला-मटौर सड़क, पठानकोट-चक्की-मण्डी सड़क और चक्की-मण्डी-मनाली सड़क पर कुछ ज़रूरी हिस्सों की जल्द मरम्मत की ज़रूरत है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा मन्त्रालय को प्रस्तुत की गईं नौ उच्च प्राथमिकता वाली सड़कों की अधिसूचना जल्द जारी करने का भी आग्रह किया।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.