पिछले 10 साल में सब चीज़ों से ज़्यादा, प्रधानमन्त्री पद की गरिमा गिरी है, बोले खेड़ा
पवन खेड़ा आज बोल रहे थे दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में
काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को कहा है कि पिछले 10 साल में सब चीज़ों से ज़्यादा, प्रधानमन्त्री पद की गरिमा गिरी है। पवन खेड़ा आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
पवन खेड़ा ने कहा कि पिछले 10 साल में बहुत-सी चीज़ें गिरीं। खेड़ा ने कहा कि रुपया रिकॉर्ड स्तर पर गिरा, मीडिया फ़्रीडम इण्डैक्स में देश का रैंक गिरा, ग्लोबल हंगर इण्डैक्स में देश का रैंक गिरा, लेकिन इन सब चीज़ों से भी ज़्यादा जो गिरा, वह प्रधानमन्त्री पद की गरिमा है। उन्होंने कहा कि यह कहते हुए बड़ा अफ़सोस होता है कि इतने बड़े लोकतन्त्र के प्रधानमन्त्री ने अपने पद की मर्यादा को इतना गिरा दिया कि उसको फिर से सम्भालने में कई दशक लग जाएंगे। पवन खेड़ा ने कहा कि उस पद की मर्यादा को फिर से स्थापित करना आसान नहीं होगा।