तेलंगाना में पैसा एक जगह केन्द्रित है, यह तेलंगाना की सच्चाई है, बोलीं सुप्रिया
सुप्रिया श्रीनेत आज बोल रही थीं तेलंगाना के हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में
काँग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को कहा है कि तेलंगाना में पैसा एक जगह केन्द्रित है, और यही तेलंगाना की सच्चाई है। सुप्रिया श्रीनेत आज तेलंगाना के हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रही थीं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि एक मशहूर लड्डू की दुकान है, जिसकी पंचलाइन है, ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं। सुप्रिया ने कहा कि तेलंगाना की केसीआर सरकार और उनके परिवार की भी यही पंचलाइन है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि तेलंगाना जनता की भलाई, युवाओं को रोज़गार, किसानों की आय बढ़ाने और महिलाओं की आर्थिक स्थिति मज़बूत करने के लिए बना था, लेकिन आज तेलंगाना में पैसा एक जगह केन्द्रित है, और आज यही तेलंगाना की सच्चाई है।