हिमाचल को अपना दूसरा घर कहने वाले मोदी आपदा में देखने तक नहीं आए, बोलीं प्रियंका
प्रियंका गाँधी आज कर रही थीं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि हिमाचल को अपना दूसरा घर कहने वाले नरेंद्र मोदी आपदा में देखने तक नहीं आए। प्रियंका गाँधी आज हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि हमारी सरकार बनने के कुछ समय बाद ही हिमाचल में आपदा आ गई। प्रियंका ने कहा कि सैकड़ों लोग बेघर हो गए, स्कूल, सड़कें तबाह हो गईं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि आपदा के समय काँग्रेस के हर छोटे-बड़े नेता ने जनता के साथ मिलकर काम किया। प्रियंका ने कहा कि हिमाचल को अपना दूसरा घर कहने वाले नरेंद्र मोदी आपको देखने तक तक नहीं आए। उन्होंने कहा कि आपदा के समय बीजेपी का एक भी नेता नहीं दिखा। प्रियंका गाँधी ने कहा कि अब प्रदेश में चुनाव हैं, तो नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेता बार-बार आ रहे हैं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि हिमाचल में आपदा के बाद राहत का काम करना था, लेकिन केंद्र सरकार ने एक रुपये की भी आर्थिक मदद नहीं दी। प्रियंका ने कहा कि यहाँ की काँग्रेस सरकार ने सारा ख़र्च उठाया और लोगों को राहत पहुँचाई। उन्होंने कहा कि जब हिमाचल सरकार लोगों के जीवन में सुधार लाने की कोशिश कर रही थी, तब नरेंद्र मोदी, अमित शाह और उनके लोग सरकार गिराने में लगे थे, लेकिन हम मज़बूत बने रहे और आज आपके लिए काम कर रहे हैं।