मोदी जनता-जनार्दन के लिए तो नहीं, जनार्दन रेड्डी के लिए खपते हुए ज़रूर दिख रहे हैं
पवन खेड़ा आज बोल रहे थे दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में
काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बुधवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री मोदी जनता-जनार्दन के लिए तो नहीं, जनार्दन रेड्डी के लिए खपते हुए ज़रूर दिख रहे हैं। पवन खेड़ा आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी हमेशा कहते हैं, मैं जनता-जनार्दन के लिए ख़ुद को खपा रहा हूँ। खेड़ा ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी जनता के लिए खपते हुए कभी नहीं दिखे, लेकिन वह जनार्दन रेड्डी के लिए खपते हुए ज़रूर दिख रहे हैं।
पवन खेड़ा ने कहा कि जनार्दन रेड्डी के ऊपर 35 हज़ार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। खेड़ा ने कहा कि उसके ऊपर सीबीआई समेत 20 मामले लम्बित हैं। उन्होंने कहा कि उसने भारत के जंगलों और खदानों में अवैध खनन कर, उन्हें बर्बाद कर दिया है। पवन खेड़ा ने कहा कि यह वही जनार्दन रेड्डी है, जिसके बारे एक जज ने कहा था कि उसने बेल लेने के लिए 40 करोड़ रुपये की रिश्वत ऑफ़र की थी।