मोदी लद्दाख ही नहीं, अरुणाचल प्रदेश में चीनी क़ब्ज़े पर भी ख़ामोश हैं, बोली काँग्रेस
काँग्रेस ने आज कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश में क़ब्ज़ा करता है, मीडिया में कोई ख़बर नहीं आती है
काँग्रेस ने सोमवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री मोदी लद्दाख ही नहीं, अरुणाचल प्रदेश में चीनी क़ब्ज़े पर भी ख़ामोश हैं। काँग्रेस ने आज कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश में क़ब्ज़ा करता है, मीडिया में कोई ख़बर नहीं आती है।
काँग्रेस ने कहा कि चीन अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। काँग्रेस ने कहा कि चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश की 30 और जगहों को नए नाम दिए हैं। काँग्रेस ने कहा कि लद्दाख के साथ ही अरुणाचल प्रदेश में चीन लगातार भारतीय ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर रहा है, जगहों के नाम बदल रहा है, लेकिन प्रधानमन्त्री मोदी ख़ामोश हैं।
काँग्रेस ने कहा कि चीन ने भारतीय सीमा में 50 से 60 किलोमीटर तक क़ब्ज़ा कर रखा है। काँग्रेस ने कहा कि चीन को यह हिम्मत प्रधानमन्त्री मोदी की उस क्लीन चिट से मिली है, जिसमें उन्होंने कहा था कि न कोई घुसा है, न कोई घुसा हुआ है। काँग्रेस ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी अपने ही साँसद तापीर गाव की बात नहीं सुनते, जिन्होंने कहा है कि अगर कहीं दूसरा डोकलाम होगा, तो अरुणाचल प्रदेश में होगा।