मोदी सरकार ने अदाणी जैसे लोगों का क़र्ज़ माफ़ किया, लेकिन किसानों का नहीं किया
राहुल गाँधी आज किया छत्तीसगढ़ के नाँदगाँव में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि मोदी सरकार ने अदाणी जैसे लोगों का क़र्ज़ माफ़ किया, लेकिन किसानों का क़र्ज़ माफ़ नहीं किया। राहुल गाँधी आज छत्तीसगढ़ के नाँदगाँव में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि सरकार ने 14 लाख करोड़ रुपये से अदाणी जैसे लोगों का क़र्ज़ माफ़ किया, लेकिन किसानों का क़र्ज़ माफ़ नहीं किया। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार अदाणी के लिए काम करती है और काँग्रेस जनता के लिए काम करती है।
राहुल गाँधी ने कहा कि सरकार दो तरह की होती है। राहुल ने कहा कि एक ग़रीबों, किसानों, मज़दूरों और बेरोज़गारों के लिए काम करती है, दूसरी अदाणी जैसे अमीर उद्योगपतियों के लिए काम करती है।
राहुल गाँधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता चाहते हैं कि आपके बच्चे मज़दूरी करें और उनके बच्चे विदेश में नौकरी करें। राहुल ने कहा कि काँग्रेस चाहती है कि छत्तीसगढ़ के बच्चे बड़े से बड़ा सपना देखें और उन सपनों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि ये काँग्रेस की सोच है।