मोदी सरकार पुरानी विफल योजना का नाम बदलकर आदिवासी समाज को ठगने की कोशिश कर रही है
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि काँग्रेस पार्टी देश के आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा है कि मोदी सरकार पुरानी विफल योजना का नाम बदलकर आदिवासी समाज को ठगने की कोशिश कर रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि काँग्रेस पार्टी देश के आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि क्यों 2013 के मुक़ाबले, आदिवासियों के ख़िलाफ़ अपराध में 48.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई। खड़गे ने कहा कि क्यों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन सरकारें वन अधिकार क़ानून, 2006 को लागू करने में पूरी तरह विफल रही हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार पुरानी विफल हुई योजना का नाम बदलकर, चुनावी मौसम में आदिवासी समाज को ठगने की कोशिश कर रही है। खड़गे ने कहा कि जल-जंगल-ज़मीन और आदिवासी सभ्यता का संरक्षण हमारा कर्त्तव्य है, और काँग्रेस पार्टी देश के आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी।