मोदी सरकार को चुनावों में अग्निवीर योजना की ख़ामियां नज़र आने लगी हैं, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि अग्निपथ योजना ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को कमज़ोर किया है और युवाओं के भविष्य को अन्धकारमय बनाया है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरवार को कहा है कि मोदी सरकार को चुनावों में अग्निवीर योजना की ख़ामियां नज़र आने लगी हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि अग्निपथ योजना ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को कमज़ोर किया है और युवाओं के भविष्य को अन्धकारमय बनाया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश के रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह ने (बशर्त) कहा है कि वो अग्निवीर योजना में सुधार और बदलाव करने के लिए तैयार हैं। खड़गे ने कहा कि इससे पता चलता है कि मोदी सरकार द्वारा लाखों देशभक्त युवाओं पर थोपी अग्निवीर योजना अब काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले तो मोदी सरकार ने हमारे लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ क़िया, अब चुनावों के चलते अग्निवीर योजना में ख़ामियों को मानने की बात की है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें हमारे देशभक्त युवाओं से पहले माफ़ी माँगनी चाहिए।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अब कोई भी युवा केवल चार वर्ष के लिए सेना में भर्ती नहीं होना चाहता। खड़गे ने कहा कि इस भर्ती योजना के कारण प्रतिष्ठा और आर्थिक सुरक्षा की हानी होने से भावी अग्निवीर बेहद असन्तुष्ट और दिशाविहीन हैं। उन्होंने कहा कि उनके भविष्य को अन्धकारमय बनाने के लिए बीजेपी दोषी है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस ने वादा किया है कि हमारी सरकार अग्निवीर योजना को बन्द करेगी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.