मोदी सरकार ने युवाओं को बेरोज़गारी और निराशा के दलदल में धकेल दिया है, बोले राहुल

राहुल गाँधी से आज की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कई युवाओं ने मुलाक़ात और बताईं अपनी समस्याएं

राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि मोदी सरकार ने अग्निपथ घोटाले से युवाओं को बेरोज़गारी और निराशा के दलदल में धकेल दिया है। राहुल से आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कई युवाओं ने मुलाक़ात की और अपनी समस्याएं बताईं।
राहुल गाँधी ने कहा कि अग्निवीर योजना ने युवा-सपनों को तोड़ने के साथ ही देश की सुरक्षा के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया है। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले युवाओं से सेना में पुरानी भर्ती द्वारा स्थाई नौकरी का झूठा वादा किया, फिर अग्निपथ घोटाले से 1.5 लाख से ज़्यादा युवाओं को नियुक्ति की जगह बेरोज़गारी और निराशा के दलदल में धकेल दिया।
राहुल गाँधी ने कहा कि अग्निपथ घोटाले ने भारत के देशभक्तों के साथ धोखा किया है, 1.5 लाख युवाओं को पुरानी भर्ती से नियुक्ति का वादा कर, बदले में बेरोज़गारी और हताशा दी है। राहुल ने कहा कि सरकार उन्हें या तो भर्ती दे या मुआवज़ा। उन्होंने कहा कि हम रुकेंगे नहीं, जब तक युवा-न्याय नहीं मिलेगा।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.