कश्मीरी पण्डितों की जान की हिफ़ाज़त में नाकाम है मोदी सरकार, बोले असदुद्दीन ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि कश्मीरी पण्डित बरसों के बाद लौटे हैं, लेकिन वो सुरक्षित नहीं हैं
ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईऐमआईऐम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मोदी सरकार कश्मीरी पण्डितों की जान की हिफ़ाज़त करने में नाकाम साबित हो रही है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और गृहमन्त्री अमित शाह को इसका जवाब देना चाहिए।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अनुच्छेद 370 इसलिए हटाया गया था कि इससे कश्मीरी पण्डितों को फ़ायदा होगा और अमन हो जाएगा। ओवैसी ने कहा कि कश्मीरी पण्डित बरसों के बाद लौटे हैं, लेकिन वो सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पण्डित अब फिर से घाटी को छोड़कर जाना चाह रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह मोदी सरकार की नाकामी की एक और मिसाल है। ओवैसी ने पूछा कि आपने बड़े-बड़े दावे किए थे, उनका क्या हुआ।