मोदी सरकार महत्त्वपूर्ण मोर्चों पर पूरी तरह विफल रही है, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार मुद्रास्फीति, बेरोज़गारी, बढ़ती असमानता, किसानों व मज़दूरों की गिरती स्थिति को नियन्त्रित करने और मणिपुर में बढ़ती हिंसा को रोकने में पूरी तरह विफल रही है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि मोदी सरकार सभी महत्त्वपूर्ण मोर्चों पर पूरी तरह विफल रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार मुद्रास्फीति, बेरोज़गारी, बढ़ती असमानता, किसानों व मज़दूरों की गिरती स्थिति को नियन्त्रित करने और मणिपुर में बढ़ती हिंसा को रोकने में पूरी तरह विफल रही है। खड़गे आज हैदराबाद में काँग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में उद्घाटन भाषण साझा में बोल रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था आज गम्भीर ख़तरे में है। खड़गे ने कहा कि महंगाई और सभी आवश्यक वस्तुओं की क़ीमत में वृद्धि ने ग़रीबों और आम लोगों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। उन्होंने कहा कि युवा रिकॉर्ड बेरोज़गारी की गम्भीर चुनौती का सामना कर रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि असमानता की खाई लगातार गहरी होती जा रही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश आज कई आन्तरिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। खड़गे ने कहा कि पूरा देश मणिपुर में अभी भी हो रही दुखद घटनाओं को देख रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मणिपुर की आग को हरियाणा के नूँह तक पहुँचा दिया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये घटनाएं आधुनिक, प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष भारत की छवि को धूमिल करती हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार की यह प्रवृत्ति है कि वह बार-बार खोखले नारों से वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाती रहती है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.