मोदी सरकार ने किया है देशद्रोह, पेगासस डील पर एक रिपोर्ट के बाद बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी सरकार ने हमारे लोकतन्त्र की प्राथमिक संस्थाओं, राज नेताओं और जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस ख़रीदा था
इज़राइली स्पाइवेयर पेगासस डील पर न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के बाद काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने आज कहा है कि मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है। राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी सरकार ने हमारे लोकतन्त्र की प्राथमिक संस्थाओं, राज नेताओं और जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस ख़रीदा था। राहुल ने कहा कि इस तरह फोन टैप करके सत्तापक्ष, विपक्ष, सेना और न्यायपालिका सब को निशाना बनाया गया है, यह देशद्रोह है।
इस रिपोर्ट को लेकर विपक्ष भी मोदी सरकार पर हमलावर हो गया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर कई बड़े काँग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार से सवाल पूछे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा है कि मोदी सरकार ने भारत के दुश्मनों की तरह काम क्यों किया और भारतीय नागरिकों के ख़िलाफ़ युद्ध के हथियार का इस्तेमाल क्यों किया। खड़गे ने कहा कि पेगासस का उपयोग करके अवैध जासूसी करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि कोई भी क़ानून से ऊपर नहीं है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि न्याय मिले।
दरअसल अमरीका के दैनिक समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने एक ख़बर में यह दावा किया है कि इज़राइली स्पाइवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली भारत-इज़राइल के बीच 2017 में हुए लगभग दो अरब डॉलर के हथियार एवं ख़ुफ़िया उपकरण सौदे के ‘केन्द्र बिन्दु’ थे।