मोदी सरकार ने गंगाजल पर भी 18 प्रतिशत जीऐसटी वसूल किया है, बोली काँग्रेस
काँग्रेस ने आज कहा कि 18 अगस्त को इण्डिया पोस्ट ने कहा था कि 30 रुपये की बोतल पर 18 प्रतिशत जीऐसटी लगेगा
काँग्रेस ने मंगलवार को कहा है कि मोदी सरकार ने गंगाजल पर भी 18 प्रतिशत वस्तु और सेवा कर (जीऐसटी) वसूल किया है। काँग्रेस ने आज कहा कि 18 अगस्त को इण्डिया पोस्ट ने कहा था कि 30 रुपये की बोतल पर 18 प्रतिशत जीऐसटी लगेगा।
काँग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने 2016 में आपके द्वार गंगाजल योजना शुरु की थी। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को गंगाजल उपलब्ध करवाने के साथ ही डाकघर की आमदनी बढ़ाना था। सुप्रिया ने कहा कि पहले 250 मिलिलीटर की बोतल 30 रुपये में बिक रही थी, लेकिन 18 प्रतिशत जीऐसटी लगने के बाद इसकी क़ीमत 35 रुपये हो गई थी। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी 18 अगस्त को इण्डिया पोस्ट ने दी थी, जिसमें साफ़ कहा था कि 30 रुपये की बोतल पर 18 प्रतिशत जीऐसटी लगेगा।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब काँग्रेस को इस बारे पता चला, तो इस बात का हर तरह विरोध किया। सुप्रिया ने कहा कि काँग्रेस ने यह मुद्दा उठाया, तो मोदी सरकार ने जल्दबाज़ी में अपना निर्णय बदल दिया।