मोदी सरकार ने किए पैदा राजीव गाँधी के हत्यारे की रिहाई के हालात, बोली काँग्रेस

काँग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया है कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने ऐसे हालात पैदा किए कि अदालत को पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी के हत्यारे ए. जी. पेरारिवलन को रिहा करना पड़ा। काँग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से कहा कि उच्चतम न्यायालय के इस फ़ैसले से करोड़ों भारतीय नागरिकों की भावना आहत हुई है। सुरजेवाला ने कहा कि तथ्य स्पष्ट हैं और ज़िम्मेदार मोदी सरकार है।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नौ सितम्बर, 2018 को तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक-भाजपा सरकार ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को सिफ़ारिश भेजी कि राजीव गाँधी की हत्या के सभी सात दोषियों को रिहा कर दिया जाए जिस पर राज्यपाल ने कोई फ़ैसला नहीं लिया। सुरजेवाला ने कहा कि राज्यपाल ने मामला राष्ट्रपति को भेज दिया और राष्ट्रपति ने भी कोई निर्णय नहीं लिया। उन्होंने कहा कि इस देरी और भाजपा सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपाल द्वारा फ़ैसला नहीं लिए जाने से एक हत्यारे को रिहा कर दिया गया और अब सभी दोषी रिहा हो जाएंगे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.