शहीद अग्निवीर अमृतपाल सिंह को विदाई सम्मान के साथ नहीं दी गई है, बोले रोहित चौधरी
रोहित चौधरी ने कहा कि पहला अग्निवीर शहीद हुआ है और जैसा डर था, वैसा ही हुआ
काँग्रेस नेता रोहित चौधरी ने शनिवार को कहा है कि शहीद अग्निवीर अमृतपाल सिंह को अन्तिम विदाई सम्मान के साथ नहीं दी गई है। रोहित चौधरी ने कहा कि पहला अग्निवीर शहीद हुआ है और जैसा डर था, वैसा ही हुआ।
रोहित चौधरी ने कहा कि पंजाब के ज़िला मानसा के गाँव कोटली कलां के 19 वर्षीय अमृतपाल सिंह की अन्तिम विदाई में सम्मान की कमी नज़र आई। चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने भारतीय सेना में नियमित व अग्निवीर सैनिक में भेदभाव और बंटवारा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार का झूठा राष्ट्रवाद, झूठा देशप्रेम और झूठी सेनाभक्ति है।
रोहित चौधरी ने कहा कि काँग्रेस पार्टी का पूर्व सैनिक विभाग, बहादुर सैनिक अमृतपाल सिंह को शहीद का दर्जा देने की माँग करता है। चौधरी ने कहा कि काँग्रेस पार्टी का पूर्व सैनिक विभाग अग्निवीर योजना पूर्णरूप से ख़त्म करने की भी माँग करता है।