पोषणयुक्त आहार के लिए सरकार द्वारा शुरु किए गए हैं कई कार्यक्रम, बोले जय राम ठाकुर
जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू के ढालपुर मैदान में ‘ईट राइट’ मेले का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही यह बात
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि बच्चों और महिलाओं को पोषणयुक्त आहार देने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कई कार्यक्रम शुरु किए गए हैं। जय राम ठाकुर ने यह बात आज कुल्लू के ढालपुर मैदान में ‘ईट राइट’ मेले का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
जय राम ठाकुर ने कहा कि पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 78 विकास खण्डों में 18,925 आँगनवाड़ी केन्द्रों के ज़रिये छह महीने से छह साल तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं और कुपोषित बच्चों को पूरक पोषाहार दिया जा रहा है। जय राम ने कहा कि पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को राज्य संचालित योजना बाल पोषाहार टॉप-अप योजना के तहत भी लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आँगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण अभियान के तहत हर महीने एक और 15 तारीख़ को समुदाय-आधारित कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।
इससे पहले जय राम ठाकुर ने विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों और स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों को भी देखा।