मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन ने दिया इस्तीफ़ा, अरविन्द केजरीवाल ने किया मंज़ूर
मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन हैं अलग-अलग मामलों में आरोपित
दिल्ली के उप-मुख्यमन्त्री मनीष सिसोदिया और मन्त्री सत्येन्द्र जैन ने मंगलवार को इस्तीफ़ा दे दिया है। दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफ़ा मंज़ूर कर लिया है। मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन अलग-अलग मामलों में आरोपित हैं।
मनीष सिसोदिया को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ़्तार किया था। सिसोदिया को सोमवार को दिल्ली के रॉउज़ अवैन्यू कोर्ट ने पाँच दिन की सीबीआई रिमाण्ड पर भेजा था। मनीष सिसोदिया ने आज सर्वोच्च न्यायालय में ज़मानत याचिका दायर की। इस पर सर्वोच्च न्यायालय ने सिसोदिया को उच्च न्यायालय जाने के लिए कहा।