करिश्माई नेता और साहसी महिला हैं ममता बनर्जी, सुब्रमण्यम स्वामी ने की तारीफ़
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मैं उनकी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीऐम) से उस लड़ाई की सराहना करता हूँ जिसमें उन्होंने कम्युनिस्टों को मात दी थी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राज्यसभा साँसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी की तारीफ़ करते हुए कहा है वो करिश्माई नेता हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ममता बनर्जी साहसी महिला हैं और मैं उनकी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीऐम) से उस लड़ाई की सराहना करता हूँ जिसमें उन्होंने कम्युनिस्टों को मात दी थी।
सुब्रमण्यम स्वामी वीरवार रात कोलकाता में ममता बनर्जी से मिले थे। इस दौरान सुब्रमण्यम और ममता के बीच करीब आधा घण्टा बात हुई।