महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार ने जीता विश्वास-मत
महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार ने विश्वास-मत जीत लिया है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली इस सरकार के समर्थन में कुल 169 विधायकों ने मत दिया। ये विश्वास-मत के लिए बहुमत के 145 के ज़रूरी आँकड़े से 24 मत ज़्यादा हैं। चार विधायकों ने किसी भी पक्ष में मत नहीं दिया जिस कारण सरकार के विरोध में कोई भी मत नहीं पड़ा क्योंकि सबसे बड़े विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के सभी 105 विधायकों ने सदन की कार्रवाई में भाग नहीं लिया।