आर्यन ख़ान की तरह मनगढ़न्त केस में फंसाया जा रहा है उन्हें भी, बोले हेमन्त सोरेन

हेमन्त सोरेन ने कहा कि उनके ख़िलाफ़ केस को लेकर न तो साइट पर और न ही सार्वजनिक तौर पर कोई बयान जारी किया गया है

झारखण्ड के मुख्यमन्त्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि आर्यन ख़ान की तरह उन्हें भी पूर्व नियोजित योजना के तहत फंसाया जा रहा है। हेमन्त सोरेन ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें मनगढ़न्त केस में फंसाने की कोशिश कर रही है।
हेमन्त सोरेन ने कहा कि उनके ख़िलाफ़ केस को लेकर न तो साइट पर और न ही सार्वजनिक तौर पर कोई बयान जारी किया गया है। सोरेन ने कहा कि ईडी मनरेगा के कथित घोटाले की जाँच राज्य के दो ज़िलों में कर रही है, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि बिना उन जगहों का दौरा किए, या फिर बिना सम्बन्धित अधिकारियों से पूछताछ के ईडी जाँच कैसे कर रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा खनन के ठेके को लेकर सवाल उठाए जाने पर हेमन्त सोरेन ने कहा कि भाजपा उन पर बदले की भावना से इल्ज़ाम लगा रही है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.