खड़गे ने की राहुल गाँधी को राष्ट्रीय ध्वज देकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत
मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा आज राहुल गाँधी को दिया यह राष्ट्रीय ध्वज रहेगा मणिपुर से मुम्बई तक 6,700 किलोमीटर की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उनके साथ
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को राहुल गाँधी को राष्ट्रीय ध्वज देकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की। मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा आज राहुल गाँधी को दिया यह राष्ट्रीय ध्वज मणिपुर से मुम्बई तक 6,700 किलोमीटर की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उनके साथ रहेगा।
इससे पहले राहुल गाँधी ने खोंगजोम युद्ध स्मारक पर श्रद्धाञ्जलि अर्पित की। खोंगजोम युद्ध स्मारक परिसर में दुनिया की सबसे ऊँची तलवार की मूर्ति है, जो साल 1891 में ब्रिटिश सेना के ख़िलाफ़ मणिपुर के स्वतन्त्रता-सेनानियों के साहस का प्रतीक है।