केसीआर ने तेलंगाना के लोगों के सपनों और आकाँक्षाओं को चकनाचूर कर दिया है
मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर रहे थे तेलंगाना के सनाथनगर में एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि केसीआर ने तेलंगाना के लोगों के सपनों और आकाँक्षाओं को चकनाचूर कर दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे आज तेलंगाना के सनाथनगर में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केसीआर ने हैदराबाद को इस्ताम्बुल में बदलने का वादा किया, लेकिन यहाँ के लोगों के सपनों और आकाँक्षाओं को चकनाचूर कर दिया, जबकि काँग्रेस ने हैदराबाद को आईटी हब बनाया। खड़गे ने कहा कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरऐस), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और ऑल इण्डिया मजलिसे-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईऐमआईऐम) ने हैदराबाद में मैट्रो निर्माण में देरी की, जबकि काँग्रेस ने हैदराबाद मैट्रो के पहले चरण को लागू किया। उन्होंने कहा कि केसीआर के 10 साल के कुशासन के कारण हैदराबाद में ख़राब सड़कें, गड्ढे, जलभराव और बाढ़ है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस शासन के परिणामस्वरूप राजीव गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और सबसे लम्बे ऐलिवेटेड रोड पी. वी. नरसिम्हा राव ऐक्सप्रैसवे का निर्माण हुआ। खड़गे ने कहा कि काँग्रेस हैदराबाद का खोया हुआ गौरव वापस लाएगी।