कर्नाटक मन्त्रिमण्डल ने दी विवादास्पद धर्मान्तरण विरोधी विधेयक को मंज़ूरी
यह विधेयक कल यानी मंगलवार को किया जा सकता है विधानसभा में पेश
कर्नाटक मन्त्रिमण्डल ने सोमवार को विवादास्पद धर्मान्तरण विरोधी विधेयक को मंज़ूरी दे दी है। यह विधेयक कल यानी मंगलवार को विधानसभा में पेश किया जा सकता है।
विपक्षी दल और ईसाई समुदाय के नेता इस प्रस्तावित विधेयक का विरोध कर रहे हैं। इस विधेयक में दण्डात्मक प्रावधान किए गए हैं। अगर कोई व्यक्ति अपना धर्म-परिवर्तन करना चाहता है तो उसे दो महीने पहले उपायुक्त के पास आवेदन करना होगा।