हिन्दोस्तान के भविष्य के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ न्याय है, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी आज कर रहे थे नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि हिन्दोस्तान के भविष्य के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ न्याय है। राहुल आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि अगर जनता को न्याय नहीं मिलेगा, तो देश आगे नहीं बढ़ेगा। राहुल ने कहा कि जाति जनगणना के बिना इस देश के युवाओं को न्याय नहीं मिल सकता है।
राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी देश के लोगों का ध्यान भटकाकर, देश की पूँजी अदाणी को दे रहे हैं। राहुल ने कहा कि इसमें सबसे ज़्यादा नुक़सान हिन्दोस्तान के युवाओं का हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये एक तरफ़ आपसे झूठे भविष्य का वादा करते हैं, और फिर दूसरी तरफ़ आपका धन दूसरे के हाथ में सौंप देते हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि आज यह हिन्दोस्तान की सच्चाई है।