जेऐमऐम नेता चम्पई सोरेन ने ली झारखण्ड के 12वें मुख्यमन्त्री के तौर पर शपथ
चम्पई सोरेन ने आज ली मुख्यमन्त्री पद की शपथ बुधवार को हेमन्त सोरेन के इस्तीफ़ा देने के बाद
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (जेऐमऐम) नेता चम्पई सोरेन ने शुक्रवार को झारखण्ड के 12वें मुख्यमन्त्री के तौर पर शपथ ली है। चम्पई सोरेन ने आज मुख्यमन्त्री पद की शपथ बुधवार को हेमन्त सोरेन के इस्तीफ़ा देने के बाद ली।
चम्पई सोरेन के साथ काँग्रेस नेता आलमगीर आलम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता सत्यानन्द भोक्ता ने मन्त्री पद की शपथ ली। नई सरकार को पाँच फ़रवरी को बहुमत साबित करने के लिए कहा गया है।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद जेऐमऐम, काँग्रेस और आरजेडी के विधायक तेलंगाना पहुँच गए हैं।