सड़क-निर्माण में जम्मू एवं कश्मीर को हासिल हुआ पहला स्थान
हिमाचल प्रदेश दूसरे और उत्तराखण्ड तीसरे स्थान पर रहा
प्रधान मन्त्री ग्राम सड़क योजना (पीऐमजीऐसवाई) के अन्तर्गत सड़क-निर्माण में जम्मू एवं कश्मीर को पहला स्थान हासिल हुआ है। इस श्रेणी में हिमाचल प्रदेश दूसरे और उत्तराखण्ड तीसरे स्थान पर रहा।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मन्त्रालय ने वर्ष 2020-21 में पीऐमजीऐसवाई के कार्यान्वयन में देश के 30 शीर्ष ज़िलों की सूची भी घोषित की है। इसमें हिमाचल प्रदेश के मण्डी ज़िला को सबसे ज़यादा किलोमीटर सड़क बनाने वाले ज़िलों में पहला स्थान दिया गया है। इसी प्रकार प्रदेश के चम्बा, शिमला, काँगड़ा, ऊना, सिरमौर, हमीरपुर और सोलन ज़िलों को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहले 30 ज़िलों में रखा गया है।
ग़ौरतलब है कि 20 वर्ष पूर्व पीऐमजीऐसवाई के आरम्भ होने के बाद केन्द्र सरकार द्वारा वित्त-पोषित पीऐमजीऐसवाई के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में 250 से अधिक जनसंख्या वाली बस्तियों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में इस वर्ष अप्रैल महीने से लेकर अब तक 1,104 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया है।