जम्मू एवं कश्मीर में हालात बेहद संवेदनशील हैं – केन्द्र सरकार
काँग्रेस-नेता तहसीन पूनावाला द्वारा दायर याचिका की सुनवाई करते हुए भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पूछे एक सवाल के जवाब में केन्द्र सरकार ने कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर में हालात बेहद संवेदनशील हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार से पूछा था कि जम्मू एवं कश्मीर में प्रतिबन्ध कब तक जारी रहेंगे। पूनावाला ने जम्मू एवं कश्मीर से कर्फ़्यू हटाने और टैलीफोन व इण्टरनैट सेवा से प्रतिबन्ध हटाने की माँग की है।