जय राम ठाकुर ने किया एशियाई विकास बैंक की परियोजना को फिर से शुरु करने का आग्रह
राज्य में विश्व स्तर की अधोसंरचना का निर्माण कर, राज्य में पर्यटन-गतिविधियों को बढ़ावा देना है इस परियोजना का उद्देश्य
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने भारत की वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण से 100 मिलियन डॉलर के एशियाई विकास बैंक की पहले चरण की परियोजना को फिर से शुरु करने का आग्रह किया है। जय राम ठाकुर ने निर्मला सीतारमण से आज नई दिल्ली में भेंट की। इस परियोजना का उद्देश्य राज्य में विश्व स्तर की अधोसंरचना का निर्माण कर, राज्य में पर्यटन-गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना के पहले चरण में 20 उप-परियोजनाएं हैं। जय राम ने कहा कि राज्य सरकार अटल टनल रोहताँग के दोनों छोर पर अधोसंरचना विकसित कर, इस स्थल को बड़े पर्यटन-गन्तव्य के रूप में विकसित करना चाहती है।
निर्मला सीतारमण ने एशियाई विकास बैंक की परियोजना को फिर से शुरु करने पर विचार करने का आश्वासन दिया और जल्द इससे सम्बन्धित प्रस्ताव भेजने को कहा। निर्मला ने विकास में गति के लिए जल्दी निधि और स्वीकृति प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय अधोसंरचना पाइपलाइन का उपयोग करने को कहा।