जय राम ठाकुर ने नई दिल्ली में निर्मला सीतारमण से किया वित्तीय सहायता का आग्रह

जय राम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं, विशेषकर काँगड़ा और मण्डी हवाई अड्डों में निवेश के लिए संसाधनों की कमी है इसलिए राज्य के विकास के लिए वित्तीय सहायता महत्वपूर्ण है

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर, प्रदेश के लिए वित्तीय सहायता का आग्रह किया है। जय राम ठाकुर ने निर्मला सीतारमण से 15वें वित्त आयोग की सिफ़ारिश के अनुसार प्रदेश को वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। जय राम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं, विशेषकर काँगड़ा और मण्डी हवाई अड्डों में निवेश के लिए संसाधनों की कमी है इसलिए राज्य के विकास के लिए वित्तीय सहायता महत्वपूर्ण है।
जय राम ठाकुर ने निर्मला सीतारमण को बताया कि एशिया विकास बैंक (एडीबी) द्वारा वित्तपोषण के लिए 1,892 करोड़ रुपये की एक पर्यटन-परियोजना की मंज़ूरी का भी इन्तज़ार है। जय राम ने इस परियोजना को शीघ्र मंज़ूरी प्रदान करने का आग्रह किया।
जय राम ठाकुर ने प्रदेश को वित्त वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए भारत सरकार से देय जीऐसटी मुआवज़ा प्रदान करने का भी आग्रह किया। जय राम ने हिमाचल पन बिजली और अक्षय ऊर्जा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के वित्तपोषण के लिए विश्व बैंक के साथ बातचीत में तेज़ी लाने का भी आग्रह किया। उन्होंने प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना (पीऐमजीऐसवाई) के अन्तर्गत रज्जूमार्ग सम्पर्क को कनैक्टिविटी के लिए वैकल्पिक माध्यम के रूप में अनुमति देने पर भी चर्चा की। जय राम ठाकुर ने भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन के विषय में चर्चा करते हुए हिमाचल प्रदेश के कम संसाधनों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय महत्व की सभी रेल-परियोजनाओं को पूरी तरह भारत सरकार द्वारा वित्तपोषण का भी आग्रह किया।
निर्मला सीतारमण ने प्रदेश को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.