जय राम ठाकुर ने अधोसंरचना-विकास के लिए केन्द्र से किया वित्तीय सहायता का आग्रह

दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग कॉउंसिल की बैठक में शिमला से वर्चुअली भाग लेते हुए जय राम ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल प्रदेश में अधोसंरचना सृजित करने के लिए अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक धनराशि और संसाधनों की आवश्यकता है

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने अधोसंरचना-विकास के लिए केन्द्र सरकार से वित्तीय सहायता का आग्रह किया है। दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग कॉउंसिल की बैठक में शिमला से वर्चुअली भाग लेते हुए जय राम ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल प्रदेश में अधोसंरचना सृजित करने के लिए अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक धनराशि और संसाधनों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का पर्यटन-केन्द्र बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है, लेकिन बेहतर हवाई और रेल-सम्पर्क नहीं होने के कारण इसमें समस्याएं आ रही हैं।
जय राम ठाकुर ने प्रधानमन्त्री से आग्रह किया कि मण्डी में ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डे के निर्माण और काँगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाए। जय राम ने कहा कि इससे जहाँ पर्यटन-गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा वहीं यह सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.