जय राम ठाकुर ने चम्बा ज़िला के किलाड़ में किया परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने लोगों को किया सम्बोधित भी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज चम्बा ज़िला के उप-मण्डल पाँगी के किलाड़ में लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने लोगों को सम्बोधित भी किया।
जय राम ठाकुर ने किलाड़ में 1.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित टैक्सी स्टैण्ड, 4.02 करोड़ रुपये की लागत से सहाली से धनाला सड़क पर सेचु नाला पर 140 फ़ुट लम्बे वाहन योग्य बेली पुल, 2.31 करोड़ रुपये की लागत से सेचु से चस्क भटोरी सड़क पर हरविन नाला पर 90 फुट लम्बे वाहन योग्य बेली पुल, 2.41 करोड़ रुपये की लागत से मिण्डल से कुलाल सड़क पर कुलाल नाला पर 120 फ़ुट लम्बे स्पैन एकल लेन बेली पुल का लोकार्पण किया। जय राम ने 12.51 करोड़ रुपये की लागत से किलाड़ महाविद्यालय के कला खण्ड और संरक्षण कार्य का शिलान्यास भी किया। उन्होंने हिमऊर्जा के सोलर ग्रिड पॉवर संयन्त्र भी वितरित किए।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि पाँगी उप-मण्डल में पिछले तीन वर्षों के दौरान एकीकृत जनजातीय विकास उप-योजना के तहत विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर 144.35 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। जय राम ने कहा कि इस अवधि के दौरान पाँगी घाटी में 30.25 करोड़ रुपये की लागत से तीन पुलों का निर्माण किया गया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.