जय राम ठाकुर ने मुख्यमन्त्री आवास के नज़दीक किया एक पार्क का उद्घाटन

इस पार्क पर पहले चरण में किए गए हैं 2.40 करोड़ रुपये ख़र्च

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को मुख्यमन्त्री आवास के नज़दीक एक पार्क का उद्घाटन किया है। इस पार्क पर पहले चरण में 2.40 करोड़ रुपये ख़र्च किए गए हैं।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पार्क स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र होगा। जय राम ने कहा कि दूसरे चरण में स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत इस पार्क के विकास के लिए दो करोड़ रुपये ख़र्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें एक खुला (ओपन) जिम, बच्चों के लिए एक मैदान और बेहतर रास्ते होंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस पार्क में एक झरना और 1.14 लाख लीटर क्षमता का एक जल संग्रहण टैंक भी स्थापित किया गया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.