जय राम ठाकुर ने किया सीवर जैटिंग और लिटर पिकिंग मशीनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना
जय राम ने कहा कि ये मशीनें शिमला शहर में स्वच्छता बनाए रखने में सहायक सिद्ध होंगी
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला के रिज मैदान से पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (पॉवरग्रिड) द्वारा नगर निगम शिमला को प्रदान की गई एक ट्रक मॉउण्टेड सीवर जैटिंग मशीन और एक लिटर पिकिंग मशीन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि पॉवरग्रिड की पहल नगर निगम शिमला में स्मार्ट सिटी अधोसंरचना सृजित करने में उपयोगी साबित होगी। जय राम ने कहा कि ये मशीनें शिमला शहर में स्वच्छता बनाए रखने में सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इन आधुनिक प्रौद्योगिकी युक्त मशीनों से विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों के कठिन रास्तों में साफ़-सफ़ाई की प्रक्रिया में आसानी होगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि पॉवरग्रिड ने हिमाचल प्रदेश को चार विशेष प्रयोजन वाहन (ऐसपीवीज़) प्रदान करने के लिए 1.98 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। जय राम ने कहा कि वैक्यूम क्लीनर से लैस एक ट्रक पॉवरग्रिड स्वीपिंग मशीन और एक ट्रक पॉवरग्रिड कम्पैक्टर पिछले वर्ष दिसम्बर, 2020 में ही नगर निगम शिमला को सौंप दिया गया था।