सौन्दर्य और स्थानीय पर्यटन स्थलों तक कनैक्टिविटी बढ़ाना ज़रूरी है, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने आज किया केरल के वायनाड में मंजप्पारा-नेल्लाराचल मलयाचनकोली सड़क का उद्घाटन
राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि आसान पहुँच के लिए सौन्दर्य और स्थानीय पर्यटन स्थलों तक कनैक्टिविटी बढ़ाना ज़रूरी है। राहुल ने आज केरल के वायनाड में मंजप्पारा-नेल्लाराचल मलयाचनकोली सड़क का उद्घाटन किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि यह पीऐमजीऐसवाई सड़क इस क्षेत्र के लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाली है। राहुल ने कहा कि यह पीऐमजीऐसवाई सड़क का इस क्षेत्र के लोगों के जीवन पर अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि यह पीऐमजीऐसवाई सड़क हज़ारों लोगों के जीवन को बदलने में मदद करेगी।