आईपीऐस अधिकारी गुरिन्दर ढिल्लों हुए एडीजीपी पद छोड़, काँग्रेस पार्टी में शामिल
आईपीऐस अधिकारी गुरिन्दर ढिल्लों मंगलवार को एडीजीपी पद छोड़, काँग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। गुरिन्दर ढिल्लों ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में काँग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेन्द्र यादव की मौजूदगी में काँग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।
गुरिन्दर ढिल्लों पंजाब के गुरुदासपुर के रहने वाले हैं। ढिल्लों पंजाब कैडर से जुड़े थे, और उन्होंने अपनी नौकरी से कल ही वीआरऐस लिया था।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुरिन्दर ढिल्लों पंजाब में सुरक्षा-प्रभारी थे। ढिल्लों उसी दौरान राहुल गाँधी के सम्पर्क में आए।