भारत की सम्पत्ति को नरेन्द्र मोदी के क़रीबियों को दे दिया गया है, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने कहा कि हमारे देश में 22 लोग ऐसे हैं, जिनके पास 70 करोड़ लोगों से ज़्यादा सम्पत्ति है, और भारत में 70 करोड़ लोग ऐसे भी हैं, जो प्रतिदिन 100 रुपये से कम कमाते हैं
राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि भारत की सम्पत्ति को नरेन्द्र मोदी के क़रीबियों को दे दिया गया है। राहुल ने कहा कि हमारे देश में 22 लोग ऐसे हैं, जिनके पास 70 करोड़ लोगों से ज़्यादा सम्पत्ति है, और भारत में 70 करोड़ लोग ऐसे भी हैं, जो प्रतिदिन 100 रुपये से कम कमाते हैं। वो आज केरल के पलक्कड़ में एक जनसभा में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि वास्तव में दो भारत हैं, एक जो अरबपतियों का है, जहाँ वो अपने सभी सपने पूरे कर सकते हैं, और दूसरा जहाँ बड़ी संख्या में भारतीय लोग रहते हैं। राहुल ने कहा कि ग़रीब और मध्यम वर्ग कर देता है। उन्होंने कहा कि भारत का सबसे ग़रीब व्यक्ति अदाणी जितना ही जीऐसटी देता है। राहुल गाँधी ने कहा कि जीऐसटी का पूरा पैसा अमीर लोगों के हाथों में चला जाता है।